मोहित यादव : अगर हमें पूँजी बनानी हो तो क्या किसी म्यूचुअल फंड में 20-25 साल तक बने रहना चाहिए या समय-समय पर स्विच करते रहना चाहिए?
Expert Jayant Rangnathan: म्यूचुअल फंड को फंड मैनेजर चलाते हैं। आपको किसी भी फंड में निवेश करना है, तो सबसे पहले देखें कि उसके फंड मैनेजर का प्रदर्शन मंदी के बाजार में कैसा रहा। आप अगर एसआईपी कर रहे हैं, तो उसका प्रदर्शन हर 2-3 साल में समीक्षा करते रहें। म्यूचुअल फंड में भी यही सिद्धांत लागू होता है।
(शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)