Budget 2024: क्या बजट वाली उठा-पटक से आगे बढ़ा शेयर बाजार? अजय बग्गा से बातचीत

बजट 2024 पेश होने के दिन से ही बाजार में काफी उठा-पटक चल रही है। मगर बार-बार बाजार निचले स्तरों से सँभलता हुआ भी दिख रहा है। तो क्या अब बाजार बजट से उभरे इस उतार-चढ़ाव को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ेगा?

बजट में कैपिटल गेन टैक्स बढ़ाने के निर्णय लिये गये हैं, उनका असर कितना लंबा रहेगा? देखें इस बारे में बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 26 जुलाई 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)