अनुराग जानना चाहते हैं कि उन्हें अदानी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि भारतीय शेयर बाज़ार में हाल के दिनों में निवेश और ट्रेडिंग के बीच संतुलन को लेकर बहस तेज हुई है। मौजूदा परिस्थितियों में ट्रेडिंग निवेश की तुलना में अधिक प्रभावी हो सकती है, क्योंकि पूंजी का उपयोग तेज और लचीले ढंग से किया जा सकता है। हालाँकि, इसके साथ जोखिम भी बढ़ जाता है। कई कंपनियों की बिक्री वृद्धि (Sales Growth) अभी भी मौजूद है, लेकिन वृद्धि की गति (Rate of Growth) धीमी हो रही है। इसके साथ ही मार्जिन प्रोफाइल भी दबाव में है, जिससे कंपनियों के मूल्यांकन (Valuation) और उनके भविष्य के प्रदर्शन पर सवाल उठते हैं।
बाज़ार के लिए एक बड़ा मुद्दा सेबी द्वारा अडानी ग्रुप पर की जा रही जाँच भी है। अगर यह मामला पूरी तरह साफ़ होता है तो निवेशकों का भरोसा बढ़ सकता है और शेयरों में तेजी आ सकती है। वहीं, अगर अनिश्चितता बनी रहती है तो यह निवेशकों के लिए चिंता का कारण बन सकता है। कुल मिलाकर, निवेशकों को इस समय सावधानी बरतनी चाहिए और दीर्घकालिक निवेश के बजाय ट्रेडिंग के अवसरों पर अधिक ध्यान देना चाहिए, जब तक बाज़ार में स्पष्टता और स्थिरता वापस नहीं आती।
(शेयर मंथन, 25 सितंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)