सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उनके पास कंपनी के 1000 शेयर हैं, जिनका औसत भाव लगभग 1180 रुपये है। इतनी बड़ी क्वांटिटी होने की वजह से यह उनके पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा बन चुका है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि तकनीकी चार्ट के हिसाब से 1160 के नीचे का क्लोज अच्छा संकेत नहीं माना जाता। हालांकि, यह भी जरूरी नहीं कि वहीं से शेयर सीधा नीचे गिरने लगे, क्योंकि स्टॉक फिलहाल काफी ओवरसोल्ड स्थिति में है। ऐसे हालात में शॉर्ट कवरिंग की वजह से शेयर में ऊपर की ओर उछाल आ सकता है।