सुंदरम फाइनेंस (Sundaram Finance) शेयरों में निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें सुंदरम फाइनेंस (Sundaram Finance) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 570 रुपये और 500 रुपये के आस-पास दो चरणों में खरीदारी की है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि सबसे पहले, यह समझना ज़रूरी है कि यह एक होल्डिंग कंपनी है। होल्डिंग कंपनियों का सही मूल्यांकन आमतौर पर सम ऑफ पार्ट्स (SOTP) मेथड से किया जाता है यानी कि इसकी विभिन्न सब्सिडियरी और इन्वेस्टमेंट्स कितना मूल्य जोड़ते हैं। हालांकि टीवी या लाइव एनालिसिस में SOTP को विस्तार से नहीं किया जा सकता, लेकिन फिर भी चार्ट स्ट्रक्चर और प्राइस बिहेवियर से एक बेहतर समझ बनाई जा सकती है। यदि आपका निवेश एक साल के लिए है, तो इस सपोर्ट जोन को ट्रैक करते हुए पोज़िशन को होल्ड करने में समझदारी है।


(शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)