जानें सीडीएसएल (CDSL) शेयरों में आगे क्या करना चाहिए, क्या बजट तक नया उच्चतम स्तर बना सकता है?

निशांत जानना चाहते हैं कि उन्हें सीडीएसएल (CDSL) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि सीडीएसएल यानी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड भारत की उन कंपनियों में से है जिसे सीधे तौर पर देश के पूंजी बाजार की ग्रोथ से फायदा मिलता है। जैसे-जैसे डीमैट अकाउंट्स की संख्या बढ़ती है, नए निवेशक शेयर बाजार में आते हैं और म्यूचुअल फंड में SIPs का बेस बड़ा होता है, वैसे-वैसे सीडीएसएल की आमदनी और बिजनेस मॉडल और मजबूत होते जाते हैं। हाल ही में सेबी चेयरमैन का यह बयान कि इन्वेस्टर बेस आने वाले वर्षों में दोगुना हो सकता है। आने वाले 1 से 2 साल में भारत का कैपिटल मार्केट जिस गति से विस्तार कर सकता है, उस हिसाब से सीडीएसएल का रनवे बेहद लंबा दिखता है। अगर देखते हैं कि बजट तक सीडीएसएल नया ऑल-टाइम हाई बना सकता है या नहीं, तो इसका सीधा जवाब यह है यह बजट पर कम, बाज़ार की दिशा और सेंटीमेंट पर ज्यादा निर्भर करता है। जब भी इकॉनमी में गति आती है, क्रेडिट ग्रोथ बढ़ती है और कैपिटल मार्केट में रैली बनती है, तब सीडीएसएल जैसे मार्केट-लिंक्ड स्टॉक तेज बढ़ते हैं। अगर मार्केट में मजबूती बनी रहती है तो बजट तक नए हाई की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। लेकिन निवेशक को लक्ष्य तय करने के साथ-साथ रिस्क-मैनेज्ड एप्रोच भी रखना चाहिए, जिससे किसी भी बाज़ार उतार-चढ़ाव में पोर्टफोलियो सुरक्षित रहे।


(शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)