शक्ति पंप्स में जबरदस्त उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों के लिए क्या है सही रणनीति?

शक्ति पंप्स को लेकर एक बार फिर निवेशकों के मन में सवाल उठ रहे हैं, खासतौर पर इसके बढ़ते वोलैटिलिटी को देखते हुये। उन्होंने 1000 रुपये के स्तर पर खरीदा है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि हाल के समय में सिर्फ शक्ति पंप्स ही नहीं, बल्कि अन्य पंप और कैपिटल गुड्स कंपनियों में भी अचानक खरीदारी देखने को मिली है। माना जा रहा है कि सोलर पंप्स से जुड़ी किसी नई कहानी या पॉलिसी की वजह से इस सेक्टर में दिलचस्पी बढ़ी है। कुछ कंपनियों में एक ही दिन में 14-15% तक की तेजी इसी ओर इशारा करती है कि बाजार किसी पॉजिटिव ट्रिगर को प्राइस-इन कर रहा है। भले ही उसका पूरा डिटेल्स अभी साफ न हो। वैल्यूएशन के नजरिये से देखा जाये तो शक्ति पंप्स फिलहाल महँगा नहीं कहा जा सकता। लेकिन सबसे बड़ा कंसर्न इसका बिजनेस मॉडल है, जो काफी हद तक सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स पर निर्भर है। सरकार से जुड़े ऑर्डर्स में अनिश्चितता रहती है, जिससे शेयर में वोलैटिलिटी स्वाभाविक हो जाती है। यही वजह है कि इस स्टॉक में निवेश करते समय जोखिम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। 

शक्ति पंप्स में निवेश धैर्य की मांग करता है। इसमें यह कहना मुश्किल है कि रिटर्न एक साल में मिलेगा या दो साल में, क्योंकि फिलहाल कैपिटल गुड्स सेक्टर में कोई तात्कालिक बड़ा ट्रिगर साफ नजर नहीं आ रहा है। हालांकि, जिस तरह से स्टॉक का पैटर्न बदला है, उससे यह संकेत जरूर मिलता है कि लंबी अवधि में संभावनाएं बनी रह सकती हैं।


(शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)