बजाज होल्डिंग्स शेयरों में निवेशकों को क्या करना चाहिए, क्या अभी खरीदने लायक है?

करुणा जानना चाहते हैं कि उन्हें बजाज होल्डिंग्स (Bajaj Holdings) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि मौजूदा चार्ट और बाजार की स्थिति को देखते हुए फिलहाल सतर्क रुख अपनाने की सलाह है। चार्ट के आधार पर बजाज होल्डिंग्स में साफ तौर पर लोअर हाई का पैटर्न बन चुका है और धीरे-धीरे लोअर लो भी बन रहा है, हालांकि अभी कोई बहुत तेज या निर्णायक लोअर लो नहीं दिखता। अगस्त 2024 के बाद के डेटा को देखें तो स्टॉक 10,000 से 12,000 रुपये के दायरे में कंजेशन में फंसा हुआ नजर आता है। इस रेंज के भीतर कमजोरी तो दिखती है, लेकिन जब तक 10,000 के नीचे निर्णायक ब्रेकडाउन नहीं होता, तब तक बहुत नेगेटिव निष्कर्ष निकालना भी सही नहीं होगा। इसी तरह, 12,000 के ऊपर तब तक मजबूत अपसाइड की बात नहीं की जा सकती, जब तक इस रेंज से बाहर निकलकर नया ट्रेंड न बने। 

चर्चा के दौरान यह भी सामने आया कि सिर्फ बजाज होल्डिंग्स ही नहीं, बल्कि कई बड़े और जाने-पहचाने शेयरों में भी इस समय डाउनवर्ड ट्रेंड या डाउनवर्ड चैनल बना हुआ है। इससे यह सवाल उठता है कि क्या बाजार में अभी और गिरावट बाकी है या बॉटम बनने के करीब है। इस पर विश्लेषक ने कहा कि बाजार को साइक्लिकल नजरिए से समझना जरूरी है। पहले भी यह आकलन किया गया था कि पिछले साल फरवरी-मार्च के आसपास एक बॉटम बना, उसके बाद जुलाई-अगस्त में रैली आई और अक्टूबर-नवंबर के आसपास एक हाई बना। उस हाई का फॉलो-अप जनवरी में होना स्वाभाविक था, और वही चरण अभी चल रहा है। 

उनके मुताबिक जनवरी के बाद आमतौर पर एडवांस टैक्स, रिजल्ट्स के बाद का एडजस्टमेंट और अन्य कारणों से फरवरी-मार्च का समय कमजोर या रेंज-बाउंड रह सकता है। हालांकि, जनवरी तिमाही के नतीजे अगर बेहतर आते हैं, तो बाजार को कुछ सहारा मिल सकता है। इसके बावजूद, अगर आगे और करेक्शन आता भी है, तो वह फंडामेंटल कमजोरी के कारण नहीं, बल्कि बाहरी और अस्थायी फैक्टर्स की वजह से होगा और उसका स्वरूप टेंपरेरी व ज्यादा वोलाटाइल हो सकता है।

अलग-अलग फैक्टर्स को मिलाकर देखें तो निफ्टी के लिए 25,500 के आसपास बॉटम बनने की संभावना है। अगर कॉरपोरेट अर्निंग्स में सुधार जारी रहता है और कंपनियां अच्छे नतीजे देती हैं, तो ज्यादातर स्टॉक्स में भी बॉटम इसी के आसपास बनता दिख सकता है। बजाज होल्डिंग्स के मामले में भी निवेश बढ़ाने का फैसला जल्दबाजी में नहीं, बल्कि 10,000–12,000 की रेंज और आने वाले नतीजों के आधार पर ही करना ज्यादा समझदारी होगी।


(शेयर मंथन, 17 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)