8000 का स्तर छू सकता है निफ्टी फ्यूचर : रोहित

कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च के संस्थापक और सीईओ रोहित गाडिया का कहना है वैश्विक बाजारों के रुख, विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा निवेश, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव निकट भविष्य में बाजार की दिशा तय करेगा।

निफ्टी फ्यचूर इस हफ्ते 282.15 अंक की बढ़त के साथ 7,860.25 पर बंद हुआ है। डब्लूपीआई आधारित महंगाई आंकड़े सोमवार 18 अप्रैल को जारी किया जायेगा। आने वाले हफ्तों में एलआईसी, कैर्न, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंस और टीसीएस चौथी तिमाही के आँकड़े जारी करेगी। विशलेषकों की उम्मीद को पीछे छोड़ते हुए इन्फोसिस का लाभ 3.8% बढ़ कर 3,597 करोड़ रुपये हो गया है और आने वाले सत्रों में कंपनी के शेयर में बढ़त देखी जा सकती है । तकनीकी तौर पर छोटी अवधि में निफ्टी फ्यूचर का रुझान ऊपर है। निफ्टी फ्यूचर ने अपना 200 दिन का मुविंग एवरेज छू लिया है। आने वाले सत्रों में यह 8000 का मनोवैज्ञानिक बाधा स्तर छू सकता है और अगर यह 7900 के प्रतिरोध निशान को पार कर लेता है तो निफ्टी फ्यूचर का समर्थन स्तर 7680 और 7530 होगा। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2016)