अभी दरें स्थिर रखेगा रिजर्व बैंक

सोनम हेमराज उदासी

सीनियर फंड मैनेजर, टाटा एएमसी

भारतीय बाजार को लेकर हमारा नजरिया सकारात्मक है और लगता है कि सेंसेक्स 2028 तक एक लाख पर पहुँच सकता है। फिलहाल अगले छह महीनों में बाजार के लिए चुनाव सबसे अहम कारक है और राज्यों के विधान सभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण रहेंगे। पर फिलहाल लगता है कि इससे बाजार की दिशा पर कोई असर नहीं होगा।

भारतीय बाजारों पर सबसे ज्यादा सकारात्‍मक असर कर्ज में कमी से आ सकता है। वहीं, ग्रामीण आय की स्थिति चिंता का कारण बन सकती है। चालू वित्‍त-वर्ष में देश की जीडीपी वृद्धि दर 6.3% और 2024-25 में 7.2% रह सकती है। भारतीय बाजार का प्रदर्शन वैश्विक बाजारों के मुकाबले उम्‍मीद से बेहतर रह सकता है। मेरा मानना है कि रिजर्व बैंक अभी कुछ समय तक ब्याज दरें स्थिर रखेगा।

मेरा मानना है कि सेंसेक्‍स अगले छह महीने में 66,500 और निफ्टी 20,500 के स्‍तर तक जा सकता है। साल भर में निफ्टी 22,500 पर पहुँचने का अनुमान है।

(शेयर मंथन, 08 जुलाई 2023)