इन्फोसिस (Infosys) ने बाजार पर बढ़ाया दबाव : पी के अग्रवाल (P K Agarwal)

इन्फोसिस (Infosys) के तिमाही नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं और इन तिमाही नतीजों में कंपनी के पास दिखाने के लिए कुछ खास नहीं है।

सितंबर में कंपनी ने स्विटजरलैंड की लोडस्टोन होल्डिंग एजी (Lodestone Holding AG) का अधिग्रहण किया था, जिसके बाद मुझे उम्मीद थी कि वह डॉलर में अपनी आमदनी के अनुमान को बढ़ायेगी। लेकिन इन नतीजों में ऐसा नहीं हुआ। इन नतीजों के वजह से पूरे बाजार पर दबाव पड़ा है। सबसे ज्यादा नकारात्मक असर आईटी क्षेत्र पर पड़ता दिख रहा है।
बाजार में इन दिनों जो तेजी दिख रही है, वह एफआईआई की खरीदारी के कारण है। खुदरा निवेशक अभी बाजार में रूचि नहीं ले रहे हैं। घरेलू मोर्चे पर लगातार बिकवाली का दौर जारी है। इन परिस्थितियों में निफ्टी का दायरा 5600-5750 के बीच रह सकता है। इन्फोसिस के शेयर में आज तेज गिरावट है। मेरी सलाह है कि अभी इंतजार करें और आने वाले दिनों में कुछ ऊपर का भाव मिलने पर बेच कर निकल जायें। अभी मुझे इन्फोसिस में कोई आशा की किरण नजर नहीं आ रही है। पी के अग्रवाल, निदेशक, पर्पललाइन इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (P K Agarwal, Director, Purpleline Investment Advisors)
(शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2012)