नवंबर निफ्टी (Nifty) निपटेगा 6125-6150 के दायरे में : गजेंद्र नागपाल (Gajendra Nagpal)

भारतीय शेयर बाजार अभी नकारात्मक नजर आ रहा है।
मेरा कहना है कि निफ्टी (Nifty) को 6000-6025 पर मजबूत सहारा मिलेगा। मुझे आने वाले दिनों में घरेलू बाजार सकारात्मक नजर आ रहा है। एफआईआई की ओर से लगातार जारी खरीदारी से घरेलू बाजार को बल मिल रहा है। अगले हफ्ते नवंबर वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि नवंबर निफ्टी का निपटान 6125-6150 के दायरे में हो सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंक और धातु मजबूत नजर आ रहे हैं। बैंक क्षेत्र में पीएसयू बैंक ज्यादा मजबूत दिख रहे हैं। अगर खास शेयरों की बात करें, तो निवेशकों को मेरी राय है कि टाटा स्टील, एसीसी और अंबुजा सीमेंट के शेयरों को लंबी अवधि के लिए खरीदें। गजेंद्र नागपाल, निवेश सलाहकार (Gajendra Nagpal, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 21 नवंबर 2013)