निफ्टी (Nifty) में अभी 200-250 अंकों की गिरावट बाकी : अरुण केजरीवाल (Arun Kejriwal)

छोटी अवधि के लिए बाजार को कुछ सहारा मिल सकता है, लेकिन अभी चिंता यह है कि विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) इस बाजार में मंदड़िये हो रहे हैं। 
एफआईआई बीते करीब 10 कारोबारी सत्रों से नकद और वायदा दोनों में बिकवाली कर रहे हैं। पिछले हफ्ते नकद में उनकी शुद्ध बिकवाली करीब 3200 करोड़ रुपये की थी। बाजार वापस सँभले, उससे पहले फिर से एक वैसी बड़ी गिरावट संभव है, जैसा हमने सोमवार को देखा था। मोटे तौर पर अभी बाजार की दिशा नीचे की ही लग रही है, लेकिन बीच-बीच में उछाल आती रह सकती है।
बाजार ठीक से वापस सँभल सके, इससे पहले निफ्टी निफ्टी (Nifty) में और 200-250 अंकों की गिरावट आने का अंदेशा है। निफ्टी इस गिरावट में 5700 की ओर जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि यह गिरावट इकतरफा ढंग से नहीं आयेगी। यह ऊपर-नीचे होता रहेगा, लेकिन अगले करीब तीन हफ्तों में निफ्टी वहाँ तक जा सकता है।
लोक सभा का यह सत्र पूरा होने और इसके भंग होने के बाद बाजार नयी सरकार की उम्मीद में ऊपर की चाल पकड़ सकता है। अरविंद केजरीवाल के दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद बाजार को कुछ झटका लगा था, लेकिन अब चीजें धीरे-धीरे स्पष्ट होती जा रही हैं। अरुण केजरीवाल, निदेशक, क्रिस (Arun Kejriwal, Director, KRIS)
(शेयर मंथन, 06 फरवरी 2014)