वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू बाजार पर दबाब : के के मित्तल (K K Mital)

कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार पर दबाब पड़ता दिख रहा है, हालाँकि बाजार एक सीमित दायरे में ही रहेगा।

घरेलू बाजार का रुझान अभी ऊपर की ओर ही जाता दिख रहा है। मेरा मानना है कि बाजार के ज्यादा नीचे आने पर खरीदारी दिख सकती है। अभी तक पेश हुए कंपनियों के नतीजे पिछली तिमाही के मुकाबले अच्छे रहे हैं।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंक और दवा अच्छे नजर आ रहे हैं। मँझोली आईटी कंपनियों के शेयरों में भी मजबूती दिख रही है। इन्फ्रा और रियल्टी क्षेत्र अभी निचले स्तर पर हैं और सकारात्मक संकेत मिलने पर इनमें भी हलचल दिख सकती है। दीपावली के अवसर पर निवेशकों को मेरी सलाह है कि लंबी अवधि के नजरिये के हिसाब से आदित्य बिरला नूवो, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीआईएल, जयश्री टी और ग्रीन प्लाइ के शेयरों में निवेश करें। (इनमें विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।) के के मित्तल, पीएमएस प्रमुख, ग्लोब कैपिटल (K K Mital, Head - PMS, Globe Capital)
(शेयर मंथन, 09 नवंबर 2012)