भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक नजर आ रहा है।
कल अक्टूबर वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि अक्टूबर निफ्टी का निपटान 6200 के आसपास हो सकता है।
मेरा कहना है कि आरबीआई ने कल मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक में जो कदम उठाये हैं, वे घरेलू बाजार के उम्मीदों के अनुसार ही रहे हैं। घरेलू बाजार में एफआईआई की ओर से खरीदारी जारी रहना अच्छे संकेत हैं। इसके साथ ही नकदी (लिक्विडिटी) का प्रवाह भी कायम है।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंक, धातु और आईटी ठीक लग रहे हैं, जबकि इन्फ्रा और पावर कमजोर नजर आ रहे हैं। निवेशकों को मेरी सलाह है कि लंबी अवधि के नजरिये के हिसाब से एशियन पेंट्स, यूनाइटेड फास्फोरस और एमआरएफ के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। (इनमें विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।) के के मित्तल, पीएमएस प्रमुख, ग्लोब कैपिटल (K K Mital, Head - PMS, Globe Capital)
(शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2013)