निफ्टी (Nifty) का दायरा 5850-6200 के बीच : के के मित्तल (K K Mital)

भारतीय शेयर बाजार अभी सकारात्मक नजर आ रहा है। 
मेरा कहना है कि आने वाले समय में घरेलू बाजार सीमित दायरे में रहेगा और निफ्टी (Nifty) का दायरा 5850-6200 के बीच रह सकता है। घरेलू बाजार को अमेरिकी बाजार से सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। इसके साथ ही आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के बयानों से भी घरेलू बाजार को बल मिला है। बाजार के लिए अच्छी बात है कि नकदी (लिक्विडिटी) का प्रवाह कायम है।
क्षेत्रों के लिहाज से धातु और बैंक ठीक लग रहे हैं। निवेशकों को मेरी सलाह है कि लंबी अवधि के नजरिये के हिसाब से  महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, एस्कॉर्ट, टाटा स्टील, सेसा गोवा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बीएएसएफ, ऑयल इंडिया, कैर्न इंडिया और ओएनजीसी के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। (इनमें विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।) के के मित्तल, पीएमएस प्रमुख, ग्लोब कैपिटल (K K Mital, Head - PMS, Globe Capital)
(शेयर मंथन, 18 नवंबर 2013)