जुलाई निफ्टी (Nifty) निपटेगा 7750-7800 के दायरे में : के के मित्तल (K K Mital)

भारतीय शेयर बाजार में अभी मुनाफावसूली नजर आ रही है और आज निफ्टी को 7700 के स्तर पर मजबूत सहारा मिलेगा।

मेरा कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर जारी खरीदारी की वजह से घरेलू बाजार की दिशा सकारात्मक है। अगले हफ्ते जुलाई वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि जुलाई निफ्टी का निपटान 7750-7800 के दायरे में हो सकता है। नतीजों का मौसम चल रहा है। नतीजे अच्छे आ रहे हैं और निवेशकों चुनिंदा कंपनियों के शेयरों पर नजर रखें।

क्षेत्रों के लिहाज से आईटी, बैंक और तेल-गैस ठीक लग रहे हैं। निवेशकों को मेरी सलाह है कि लंबी अवधि के नजरिये के हिसाब से कोल इंडिया, लार्सन ऐंड टुब्रो, गोदरेज प्रॉपर्टीज, आईडीएफसी, ओएनजीसी, बाटा इंडिया और श्रीराम ट्रांसपोर्ट के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। (इनमें विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।) के के मित्तल, बाजार विश्लेषक (K K Mital, Market Analyst)

(शेयर मंथन, 24 जुलाई 2014)