अभी निफ्टी (Nifty) का दायरा रहेगा 5580-5670 : सलिल शर्मा (Sail Sharma)

भारतीय शेयर बाजार में आज कमजोरी नजर आ रही है और निफ्टी (Nifty) का दायरा 5580-5670 के बीच रह सकता है।

निफ्टी का 20 दिनों का सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) 5690 पर है, जिसके नीचे जाने से बाजार कमजोर दिख रहा है। वैश्विक संकेतों की वजह से भी घरेलू बाजार में दबाव पड़ रहा है। लेकिन निफ्टी को  5620 पर समर्थन मिल रहा है। अगर बाजार इससे भी कमजोर होता है तो निफ्टी को 5580 पर मजबूत समर्थन मिलेगा। वहीं 5580 के भी नीचे फिसल जाने पर निफ्टी 5530 और 5450 तक गिर सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से धातु और रियल एस्टेट कमजोर दिख रहे हैं। हालाँकि सीमेंट और एफएमसीजी मजबूत नजर आ रहे हैं। मेरी निवेशकों को सलाह है कि वे चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में ही अपना नया निवेश करें। सलिल शर्मा, पार्टनर, कपूर शर्मा.कॉम (Salil Sharma, Partner, kapursharma.com)
(शेयर मंथन, 15 नवंबर 2012)