निफ्टी (Nifty) को 5965 पर कड़ी बाधा : सलिल शर्मा (Sail Sharma)

भारतीय शेयर बाजार अभी एक सीमित दायरे में ही नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 5880-5965 के बीच रह सकता है।

मेरा मानना है कि अगर निफ्टी 5930 और 5965 के स्तरों को तोड़ देता है, तो एक हफ्ते के अंदर निफ्टी 6040 पर जा सकता है। वैश्विक शेयर बाजारों की वजह से घरेलू बाजार पर दबाव बन रहा है। हालाँकि मुझे बाजार की दिशा सकारात्मक नजर आ रही है।
क्षेत्रों के लिहाज से धातु, तेल-गैस और बैंक मजबूत दिख रहे हैं, लेकिन आईटी कमजोर नजर आ रहा है। मेरी निवेशकों को सलाह है कि टाटा स्टील और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में लंबी अवधि के लिहाज से निवेश करें। डीएलएफ और टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयरों को मौजूदा भाव पर 1-3 दिनों की छोटी अवधि के लिहाज से खरीदारी करें। सलिल शर्मा, पार्टनर, कपूर शर्मा.कॉम (Salil Sharma, Partner, kapursharma.com)
(शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2012)