निफ्टी (Nifty) को 5750 पर मजबूत सहारा : सलिल शर्मा (Salil Sharma)

भारतीय शेयर बाजार अभी नकारात्मक रुझान के साथ सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 5840-5935 के बीच रह सकता है।
मेरा कहना है कि निफ्टी का 200 दिनों का सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) 5830 है। इस स्तर पर निफ्टी को समर्थन मिलेगा। इसके बाद निफ्टी को 5750 का स्तर  मजबूत सहारा मिलेगा। इसके विपरित निफ्टी को 5940 और 6025 के स्तर पर कड़ी बाधा का सामना करना पड़ेगा।
क्षेत्रों के लिहाज से आईटी, दवा और बैंक ठीक लग रहे हैं।  अगर कुछ खास शेयरों की बात करें तो ग्रैनुल्स इंडिया के शेयर को मौजूदा भाव खरीदारी कर सकते हैं। इसमें घाटा काटने का स्तर 145 रुपये का रखें, जबकि इसका 1-3 दिनों की अवधि का लक्ष्य भाव 158 रुपये है। आईनॉक्स लीजर शेयर को मौजूदा भाव पर खरीदें। इसमें 68 रुपये का घाटा काटने का स्तर रखें। इसका 1-3 दिनों की अवधि का लक्ष्य भाव 79 रुपये का है। सलिल शर्मा, पार्टनर, कपूर शर्मा.कॉम (Salil Sharma, Partner, kapursharma.com)
(शेयर मंथन, 12 सितंबर 2013)