अच्छी गिरावट पर करें खरीदारी : राजेश जैन (Rajesh Jain)

भारतीय शेयर बाजार सुस्त नजर आ रहा है और ऊँचे स्तरों पर बिकवाली का दबाव रहेगा।

अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों से कमजोर संकेत मिलने की वजह से मुनाफावसूली की स्थिति रहेगी। इस हफ्ते में घरेलू बाजार में छुट्टी का माहौल रहने वाला है। इस समय कारोबार करने से बचना ठीक रहेगा। मेरा मानना है कि हफ्ते भर में निफ्टी का दायरा 5600-5800 के बीच रह सकता है। कारोबारियों और निवेशकों को मेरी राय है कि वे छोटी अवधि में मुनाफावसूली करें। हालाँकि बाजार में अच्छी गिरावट आने पर चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं।
क्षेत्रों के लिहाज से दवा और एफएमसीजी अच्छे दिख रहे हैं, लेकिन कैपिटल गुड्स कमजोर नजर आ रहा है। राजेश जैन, ईवीपी, रिटेल रिसर्च, रेलिगेयर सिक्योरिटीज (Rajesh Jain, EVP, Retail Research, Raligare Securities)
(शेयर मंथन, 12 नवंबर 2012)