सितंबर निफ्टी (Nifty) निपटेगा 5900-6000 के दायरे में : राजेश जैन (Rajesh Jain)

भारतीय शेयर बाजार में अभी सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है।
मेरा कहना है कि घरेलू बाजार एक दायरे में ही रहेगा और निफ्टी (Nifty) का दायरा 5900-6000 का रह सकता है। निफ्टी को 6040 के स्तर पर दबाव मिलेगा। कल सितंबर वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि सितंबर निफ्टी का निपटान 5900-6000 के दायरे में हो सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से दवा और एफएमसीजी ठीक नजर आ रहे है, जबकि बैंक कमजोर में दबाव दिख रहा है। कारोबारियों को सलाह है कि 1 अक्टूबर से नयी खरीदारी सौदे करने की रणनीति ठीक रहेगी। निवेशकों के लिए मेरी राय है कि जोखिम भरी कंपनियों के शेयरों से अभी दूर रहना ही ठीक है। राजेश जैन, ईवीपी, रिटेल रिसर्च, रेलिगेयर सिक्योरिटीज (Rajesh Jain, EVP, Retail Research, Raligare Securities)
(शेयर मंथन, 25 सितंबर 2013)