निफ्टी के लिए 3,300 पर कड़ी बाधा

राम गुप्ता, प्रेसिडेंट, यूनिकॉन फाइनेंशियल सॉल्यूशंस

आज भारतीय शेयर बाजारों में कोई खास हलचल दिखने की संभावना नहीं है। सेंसेक्स के लिए करीब 10,500 पर और निफ्टी के लिए 3,300 पर कड़ी बाधा दिख रही है। पिछले दिनों बाजारों में आयी मजबूती के बाद आज या कल के कारोबार में मुनाफावसूली हो सकती है।

आरबीआई ने ब्याज दरों के  मोर्चे पर जो कदम उठाये हैं, उनका वास्तविक असर अप्रैल-मई से ही दिखना शुरू होगा। कंपनियों के नतीजे आने का दौर शुरू होने वाला है, ऐसे में बाजारों में ‘देखो और इंतजार करो’ का माहौल रह सकता है। अग्रिम कर वसूली से मोटे तौर पर यह अनुमान लग गया है कि कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे कैसे रहेंगे। यदि किसी नतीजे में कोई खास बड़ा उलटफेर न हो, तो ऐसे में हम कह सकते हैं कि ये नतीजे बाजार की धारणा में शामिल हैं।
आने वाले कुछ कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 10,000 से 10,500 के बीच जमने (कंसोलिडेशन) की कोशिश करता नजर आ सकता है। बैंकिंग कंपनियों के नतीजे बेहतर आने की ही उम्मीद लग रही है। लेकिन कारोबारियों की ओर से बैंकिंग शेयरों में छोटी अवधि में मुनाफावसूली की जा सकती है।