चुनिंदा खरीदारी का समय

राम गुप्ता, प्रेसिडेंट, यूनिकॉन फाइनेंशियल सॉल्यूशंस

आज बाजार 2-3% नीचे जा सकता है, पर दोपहर बाद संभलने की उम्मीद रहेगी। बाजार में इस समय काफी घबराहट है। लेकिन जो वास्तव में निवेशक हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है।

ज्यादातर बुरी खबरों का असर बाजार पर हो चुका है। इस समय निवेशकों को चुनिंदा खरीदारी करके अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनाना चाहिए। लेकिन ध्यान रखें कि अपने पैसे से ही निवेश करें, उधारी पर सौदे नहीं करें। कुछ लोग सेंसेक्स की 2008-09 की ईपीएस के अनुमान को घटा कर 900 रुपये मान रहे हैं। अगर उसे लेकर भी चलें तो सेंसेक्स इस समय 9 के पीई अनुपात पर आ गया है, जो इसके इतिहास के सबसे निचले स्तरों में से है।