निफ्टी 5260, 5150 तक फिसलने की संभावना

संजीव अग्रवाल, निदेशक, डायनामिक्स रिसर्च : इस समय भारतीय शेयर बाजार को निचले स्तरों पर भी खरीदारी का सहारा नहीं मिल पा रहा है। 

निफ्टी के लिए अगला लक्ष्य 5260 का है। लेकिन उस स्तर पर इसे सहारा मिल जाने की संभावना 40-50% ही दिखती है। कारोबारी नजरिये से मेरी सलाह है कि जिन्होंने बिकवाली (शॉर्ट) सौदे कर रखे हों, वे 5280-5260 के स्तर पर आंशिक रूप से अपने सौदे निपटा सकते हैं। लेकिन जब तक बाजार वापस सँभलने के संकेत नहीं दे, तब तक बाकी बिकवाली सौदों को बनाये रखा जा सकता है।
अगर चाहें तो बाकी सौदों के लिए 5150 का लक्ष्य रख सकते हैं। लेकिन ऐसे बिकवाली सौदों के लिए घाटा काटने  का स्तर 5375 पर होगा, यानी अगर बाजार वापस चढ़ने लगे और निफ्टी 5375 पार कर ले तो अपने बिकवाली सौदों से हट निकल जायें। (Sanjeev Agarwal, Director, Dynamix Research) 
(शेयर मंथन, 09 फरवरी 2011)
संजीव अग्रवाल की पिछली टिप्पणियाँ देखें:
http://www.sharemanthan.in/index.php/expert-views/98-sanjeev-agarwal
(स्पष्टीकरण : इस सलाह में विश्लेषक, उनकी कंपनी या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।)