बाजार कमजोर, इस सीरीज में 4200 भी संभव

संजीव अग्रवाल, निदेशक, डायनामिक्स रिसर्च

बाजार थोड़ा वापस उछल कर 4930-4950 तक जा सकता है, लेकिन कुल मिला कर अभी यह कमजोर ही रहेगा।

आज बाजार पर लगातार दबाव इसलिए भी है कि अमेरिकी बाजार कल बंद था और आज वहाँ स्वाभाविक रूप से गिरावट आ सकती है। इसलिए भारतीय बाजार में निवेशकों को डर है कि कहीं डॉव जोंस में बहुत बड़ी गिरावट न आ जाये।

दिसंबर सीरीज में वापस उछाल (पुल बैक) में निफ्टी 5000 तक जा सकता है, लेकिन उसके बाद कमजोरी आयेगी। इस कमजोरी में निफ्टी 4200 तक भी जा सकता है। ऐसा होने पर निफ्टी को हाल के शिखर से लगभग 1000 अंक की चोट लगेगी। मध्यम अवधि में यानी मई 2010 तक निफ्टी 3200 से 4000 के बीच कहीं भी जा सकता है। (शेयर मंथन,  27 नवंबर 2009)