मेघमणि, बालकृष्ण, रूपा और अन्य शेयरों पर सवाल : शोमेश कुमार के जवाब

चुनिंदा शेयरों पर निवेशकों की उलझनें दूर करने की कोशिश की है बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार ने। देखें इस बातचीत में किन शेयरों से जुड़े सवालों के जवाब दिये गये। 

राजेश कुमार, चंडीगढ़ : मैंने मेघमणि ऑर्गेनिक्स (एमओएल) के 100 शेयर 118 रुपये पर खरीदे थे। डीमर्जर के बाद एमओएल के 100 और मेघमणि फिनकेम (एमएफएल) के 9 शेयर आये हैं। क्या इसमें लंबे समय बने रहना चाहिए?

जयंत अंजानी, भुज : बालकृष्ण इंडस्ट्रीज को क्या लंबी अवधि के लिए एकत्र किया जा सकता है?

दीपचंद्र : स्मॉलकैप पोर्टफोलिओ कैसा रखना चाहिए, कृपया इसके बारे में अपनी राय दें।

अभय कुमार त्रिपाठी : रूपा ऐंड कंपनी पर 1 साल का नजरिया क्या है? मेरे पास 100 शेयर 500 रुपये के भाव पर हैं।

रामचंद्रन शंबशिवम : गल्फ ऑयल की संभावनाएँ कैसी लग रही हैं?

धीरेंद्र धीरज : मेरे पास भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई - SBI) के 1,000 शेयर 462 रुपये के भाव पर हैं। मैं इसे रखूँ या निकल जाऊँ?

प्रभात, वाराणसी : भारती एयरटेल का शेयर मैंने 620 रुपये पर खरीदा है। आगे इसमें क्या करें?

रवि धानुका, कोलकाता : मैंने इन्फो एज 5,272 रुपये पर खरीद रखा है। इस पर आपकी क्या सलाह है?

प्रभात यादव : अपोलो हॉस्पीटल के शेयर में अभी क्या करना चाहिए?

इन सभी प्रश्नों पर शोमेश कुमार के उत्तर सुनने के लिए देखें यह वीडियो :

#StockMarkets​ #ShareMarket​ #Equity​ #Investment​ #BSE​ #NSE​ #Stocks​ #Sensex​ #Nifty​ #ShomeshKumar​ #InvestmentPicks​ #Share_Market_Tips​ #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi​ #Equity​ #indianstockmarket

(शेयर मंथन, 19 अगस्त 2021)