Market Outlook: कोरोना की नयी दहशत से बाजार में बढ़ी कमजोरी - शोमेश कुमार से बातचीत

भारतीय शेयर बाजार में बीते सप्ताह गिरावट की गति और तेज हो गयी।

गिरावट का ताजा कारण बना है अफ्रीका में कोरोना वायरस के नये स्वरूप (वैरिएंट) ओमिक्रॉन का तेजी से फैलना। बीते सप्ताह सेंसेक्स 2,529 अंक या 4.2% गिर कर 57,107 पर और निफ्टी 739 अंक या 4.2% के नुकसान के साथ 17,026 पर बंद हुआ। अब नये सप्ताह में निवेशकों को शेयर बाजार में किस तरह की रणनीति रखनी चाहिए? देखें बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

#StockMarkets​ #ShareMarket​ #Equity​ #Investment​ #BSE​ #NSE​ #Stocks​ #Sensex​ #Nifty​ #ShomeshKumar​ #InvestmentPicks​ #Share_Market_Tips​ #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi​ #Equity​ #indianstockmarket

(शेयर मंथन, 30 नवंबर  2021)