Market Outlook: सवा लाख का सेंसेक्स, निफ्टी होगा 35,000 का - शोमेश कुमार से बातचीत

भारतीय शेयर बाजार में बीते सप्ताह बाजार में कोरोना की घबराहट कुछ कम होती दिखी।

इसके चलते सेंसेक्स 589 अंक या 1.0% बढ़ कर 57,696 पर और निफ्टी 171 अंक या 1.0% की मजबूती के साथ 17,197 पर बंद हुआ। अब नये सप्ताह में निवेशकों को शेयर बाजार में किस तरह की रणनीति रखनी चाहिए? पर इससे बड़ा सवाल यह है कि बाजार की बड़ी तस्वीर क्या है और अगले 8-10 में क्या होने वाला है? बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार ने एक ताजा रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2030 तक सवा लाख पर और निफ्टी 35,000 पर पहुँच सकता है। यह आकलन किस आधार पर किया गया है? देखें शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

#StockMarkets​ #ShareMarket​ #Equity​ #Investment​ #BSE​ #NSE​ #Stocks​ #Sensex​ #Nifty​ #ShomeshKumar​ #InvestmentPicks​ #Share_Market_Tips​ #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi​ #Equity​ #indianstockmarket

(शेयर मंथन, 06 दिसंबर  2021)