Mutual Fund Analysis : Pharma Bees Etf Fund का भविष्य क्या है - शोमेश कुमार

राजेश कुमार, सोनीपत : अभी फार्मा बीज तीन साल के लिए खरीदना कैसा रहेगा ?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार की सलाह : फार्मा सेक्टर में निवेश करने के लिए फार्मा बीज के जरिये दाखिल होना अच्छी रणनीति हो सकती है। मगर इसके लिए आपको ये सेक्टर और उसकी बारीकी समझने वाले अच्छे रणनीतिकार से सलाह लेनी चाहिए। अगर ऐसा मुमकिन न हो तो मेरे हिसाब से आपको ऐसी कंपनियाँ चुननी चाहिए, जिनका अमेरिकी एफडीए पर निर्भरता कम हो। इन के स्टॉक में अच्छे स्तरों पर निवेश करना चाहिए।

#mutualfunds #niftybeesinvestment #mutualfundsipinvestment #goldbeesinvestment #sipinvestmentinhindi #exchangetradedfunds #ismutualfundssafeinindia #etfvsmutualfunds #amcinmutualfunds #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 04 मई 2023)