68 डॉलर तक फिसल सकता है क्रूड ऑयल- शोमेश कुमार

आँकड़ों से मिल रहे संकेत से मुझे लगता है कि क्रूड ऑयल का 82 डॉलर का स्तर टूट जायेगा। यहाँ से फिसलने के बाद अब ये कहाँ जाकर रुकेगा ये कहना मुश्किल है।

ये 75, 70 या 68 डॉलर कहा नहीं जा सकता है। ऐसा होता है तो इसका फायदा वित्तीय घाटे को कम करने में मिलेगा। इसे समझना जरूरी है, रुपया संभल जायेगा, क्रूड ऑयल की तेजी भी थमेगी और देश में कर के आँकड़े भी अच्छे आ रहे हैं। इसका मतलब यह है कि वित्तीय घटा नियंत्रित किया जा सकेगा। डॉलर की चाल और अर्थव्यवस्था को मिलने वाले फायदे के बारे में बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से बातचीत कर रहे हैं निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा।

#mcxcrudeoiltradingstrategy #mcxCrudeoilPrice #crudeoiltrading #crudeoilmcxtrading #crudeoilstockstechnicalanalysis #crudeoil #crudeoilanalysis #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 29 नवंबर)