Adani Power Share: इसमें ट्रेंड सकारात्मक होने में समय लगेगा, एवरेज करने लायक नहीं

कृतिका द्ववेदी, बरेली : अदाणी पावर (Adani Power) के 20 शेयर 335 रुपये के भाव पर ट्रेडिंग के लिए रखे हैं। क्या इसमें एवरेज करें?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : ये स्टॉक एवरेज करने के हिसाब से मुझे समझ में नहीं आता है। मुझे लगता है कि 335 रुपये का भाव आपको मिल जाना चाहिये, लेकिन ये एवरेज करने का उम्मीदवार नहीं है। इसमें सारा ट्रेंड नीचे की ओर दिख रहा है। एवरेज करने के लिए ट्रेंड सकारात्मक होना चाहिये। मगर इसका सारा ट्रेंड नकारात्मक है। इसमें अभी समय लगेगा। इसमें 325 रुपये के ऊपर ट्रेंड में सकारात्मकता आने का अनुमान है। इससे पहले इसके बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।

#adanipowersharenews #adanipowershare #adanipowersharelatestnews #adanipower #adanipowershareanalysis #adanipowershareprice #adanipowersharetarget #expertviewonadanipowershare #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 09 जनवरी 2023)