Whirlpool of India Stock में निवेश करें या अभी सावधान रहें? - शोमेश कुमार

वरुण कोठारी : व्हर्लपूल ऑफ इंडिया (Whirlpool of India) में करेक्शन खत्म हो चुका है। क्या इसमें फिर से खरीदारी का मौका बन रहा है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : व्हर्लपूल में एक अच्छी उम्मीद तो जरूर बन रही है। ये स्टॉक 50 डीएमए से लौटकर आया है। इसके 50% मानक कह रहे हैं कि इस स्टॉक को 50 डीएमए पार करना चाहिए और इसमें तेजी आनी चाहिए। लेकिन मुझे लगता है कि ये स्टॉक अधिकतम 1525 रुपये वाला स्तर है उससे ज्यादा का परीक्षण ये नहीं कर पायेगा। इससे आगे बहुत ज्यादा ये 1550 रुपये के स्तर तक जायेगा। मेरे हिसाब से इसमें निवेश नहीं ट्रेडिंग की जा सकती है।

#whirlpoolsharelatestnews #whirlpoolsharenews #whirlpoolshareanalysis #whirlpoolshare #whirlpoolsharetarget #whirlpoolshareresult #whirlpoolshareprice #whirlpoolsharereview #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 15 मार्च 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)