Sankhya Infotech Share : इस Stock के बारे में जानें Expert शोमेश कुमार की सलाह

राहुल कुमार : संख्या इंफोटेक (Sankhya Infotech) के शेयर 17.20 रुपये पर खरीदे थे। आखरी बार यह 7.88 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इसके स्टॉक में ट्रेडिंग बंद हो गयी है। इस मामले में क्या करें, सलाह दें?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस कंपनी में कर्ज की स्थिति और लगातार घाटे को देखते हुए समझ में आता है कि इसका बचना संभव नहीं था। जब इसके स्टॉक में ट्रेडिंग बंद हो चुकी है तो इसमें से बाहर निकलने का भी मौका आपके पास नहीं है। इसलिए मुझे लगता है कि इसे भूल कर आपको आगे निकल जाना चाहिए। इस कंपनी के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

#sankhyainfotechshareanalysis #sankhyainfotechsharelatestnews #sankhyainfotechsharetarget #sankhyainfotechlatestnews #sankhyainfotechbestpennystock #sankhyainfotechbignews #sankhyainfotechltd #sankhyainfotechlatestnewstoday #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)