Nippon Life India Asset Management Share : इस Stock के बारे में जानें Expert शोमेश कुमार की सलाह

अभय कुमार त्रिपाठी : क्या निपॉन लाइफ इंडिया ऐसेट मैनेजमेंट (Nippon Life India Asset Management) के स्टॉक के डेली चार्ट में कप और हैंडल का ब्रेकआउट हो गया है और इसका बॉटम बन चुका है? क्या साल भर में 30% की बढ़त इसमें मिल सकती है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इसमें 200 रुपये के आसपास तक करेक्शन होना था, तो वही चल रहा था। मेरे हिसाब से म्यूचुअल फंड की कहानी 10 साल तक जाने वाली है, इसलिए इसे पोर्टफोलियो स्टॉक की तरह से देखा जाना चाहिए। इसमें 5.5% का डिविडेंड भी मिलता है निवेशकों को, तो इस हिसाब से ये अच्छा स्टॉक है और आपकी जो उम्मीद है वो पूरी कर सकता है। इस स्टॉक में मुझे कोई दिक्कत नहीं नजर आ रही है। स्टॉक में तेजी की जहाँ तक बात है तो वो तभी आयेगी जब पूरे बाजर में खरीदारी आयेगी।

#nipponlifeindiaassetmanagement #nipponlifeindiaassetmanagement #nipponlifeindiaassetmanagementshare #nipponlifeindiaassetmanagementsharelatestnews #nipponlifeindiaassetmanagementsharenews #nipponlifeindiaassetmanagementshare #nipponlifeindiaassetmanagementshareanalysis #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)