Meghmani Finechem Ltd Share Latest News : 200 डीएमए टूटने पर आएगी स्टॉक में गति

महादेव मंडल : मैंने मेघमणि फिनकेम के 50 शेयर 1143 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। इसके लक्ष्य पर आपका नजरिया क्या है?

Expert Shomesh Kumar : मेरे हिसाब से आपने ये स्टॉक सही स्तर पर नहीं लिया है। इसमें असल दिक्कत 1000 रुपये के नीचे शुरू होगी। ये स्टॉक आपने जिस स्तर पर लिया है, वहाँ पर 200 डीएमए आ रहा था और ये उस स्तर को छूकर लौट आया है। अब आप या तो इसमें 1000 रुपये पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं या फिर 900 रुपये पर रख सकते हैं। आपकी जोखिम क्षमता जैसी हो, उस हिसाब से आपको फैसला लेना चाहिए। इसमें जब तक 200 डीएमए नहीं निकलता है, तक तब गति नहीं आयेगी। कंपनी की स्थिति ठीक-ठाक है, स्टॉक के भाव पर बेहतर पकड़ के लिए आपको कंपनी के तिमाही नतीजों पर नजर रखनी चाहिए।

(शेयर मंथन, 14 जुलाई 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)