Mahindra Lifespace Developers Ltd Share Latest News : स्टॉक में औसत करने की स्थिति नहीं, अहम स्तरों को समझें

सुशील आनंद : मैंने महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के 50 शेयर 574 रुपये के भाव पर खरीदा है। मेरा नजरिया लंबी अवधि का है और मैं औसत करना चाहता हूँ।

Expert Shomesh Kumar : आपने ये स्टॉक लंबी अवधि के नजरिये से खरीदा है, लेकिन इसे लेने का आपका स्तर सही नहीं है। इस स्टॉक में एक गैप बना था और आपको इसके भरने का इंतजार करना चाहिए था। ये स्टॉक अभी खरीदारी वाला स्टॉक नहीं बना है। ये जब 535 रुपये के स्तर के ऊपर निकलेगा, तब ये खरीदारी के लिहाज से उचित होगा। इसमें 475 रुपये या 505 रुपये के स्तर पर स्टॉप लॉस होगा, जो आपकी निवेश अवधि के मुताबिक तय होगा। मेरे हिसाब से स्टॉक का ट्रेंड जब तक सकारात्मक नहीं होता है, तब तक औसत करने की स्थिति नहीं है।

(शेयर मंथन 25 नवंबर 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)