Nifty IT Analysis : कैसी रहेगी चाल, निवेशक आईटी स्टॉक्स में क्या बनायें रणनीति

Expert Shomesh Kumar : आईटी इंडेक्स को शिखर छूने के बाद लगभग एक साल का समय हो चुका है। इस स्थिति को देखते हुए यही समझ में आता है कि इस सूचकांक में कशमकश की स्थिति अब भी बनी हुई है।

मौजूदा हालात को देखते हुए मुझे लगता है कि निफ्टी आईटी में जब तक 200 डीएमए का मजबूत सहारा बना हुआ है, तब तक इसमें निचले स्तर पर खरीदारी के मौके बने रहेंगे और ये ट्रेडिंग के लिए उपयुक्त रहेगा।

(शेयर मंथन, 29 नवंबर 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)