बाजार की प्रतिक्रिया देख डीसीबी बैंक ने विस्तार योजना सुस्त की

डीसीबी बैंक ने आक्रामक शाखा विस्तार योजना की घोषणा करने के बाद अपने शेयरों में 30% की गिरावट को देखते हुए शाखा विस्तार योजना को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

पहले बैंक की योजना 12 माह में 150 से ज्यादा शाखाएँ खोलने की योजना बनायी थी लेकिन अब बैंक ने इन शाखाओं को खोलने के लिए 24 माह की अवधि तय की है।
योजना की घोषणा करते हुए बैंक के चेयरमैन नासिर मुंजी ने कहा था कि प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करने के लिए तेजी से विस्तार के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। फिलहाल हम सालाना 25 से 30 शाखाएँ खोल रहे हैं जिसे मैं एक लाभप्रद रणनीति के रूप में नहीं देखता। विश्लेषकों ने इस योजना पर संशय जताते हुए आशंका व्यक्त की थी कि यह कदम जोखिम भरा है और यह प्रतिफल अनुपात पर असर डालेगा। इसके चलते डीसीबी बैंक के शेयर दो दिन में 30% तक लुढ़क गये। अब बैंक की एक रिलीज में कहा गया है कि निवेशकों, विश्लेषकों और अन्य पक्षों से प्रतिक्रिया मिलने के बाद बैंक ने 150 नयी शाखाएँ खोलने के लिए 12-15 माह की बजाय 24 माह की अवधि तय की है।