आरबीआई (RBI) की घोषणा से बैंक शेयरों में मजबूती

सोमवार को आरबीआई (RBI) द्वारा की गयी एक घोषणा से बैंक शेयरों में मजबूती दिख रही है।

बैंक शेयरों को कारण ही वैश्विक बाजारों में गिरावट के बावजूद भारतीय शेयर बाजार संभला हुआ है। कल आरबीआई ने बैंकों को बड़ी राहत देते हुए ऐलान किया कि बैंक पिछले वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही के बॉन्ड घाटे के प्रोविजन को अगली चार तिमाहियों में फैला सकते हैं। आऱबीआई ने कहा कि इन तिमाहियों के प्रोविजन को अगली तार तिमाहियों में बराबर बाँटा जा सकता है।
इस घोषणा का असर आज बैंक शेयरों पर देखने को मिल रहा है। बीएसई में करीब पौने 11 बजे यस बैंक में 1.89%, एसबीआई में 1.85%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.30% और इंडसइंड बैंक में 0.74% की मजबूती है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2018)