आरबीआई (RBI) ने पीएनबी (PNB) सहित 4 बैंकों पर लगाया जुर्माना

आरबीआई (RBI) ने विभिन्न निर्देशों का पालन न करने के कारण 4 बैंकों पर जुर्माना लगाया है।

आरबीआई ने यूको बैंक (UCO Bank), पीएनबी (PNB) और इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) पर 50-50 लाख रुपये और कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank) पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
केंद्रीय बैंक ने चालू खाते खोलने के नियमों और नो योर कस्टमर (केवाईसी) या एंटी मनी लॉन्ड्रिंग मानदंडों का पालन नहीं करने की वजह से इन बैंकों पर जुर्माना ठोका है।
गौरतलब है कि आरबीआई ने साफ किया कि बैंकों की खिलाफ की गयी यह कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में खामियों के चलते की गयी है। इसका बैंकों द्वारा अपने उपभोक्ताओं के साथ किये गये करार या लेन-देन की वैधता से कोई संबंध नहीं है।
हालाँकि जुर्माने लगने की खबर के बावजूद इन बैंकों के शेयरों में मजबूती दिख रही है। बीएसई में करीब पौने 1 बजे यूको बैंक में 1.66%, पीएनबी में 1.06%, इलाहाबाद बैंक में 1.18% और कॉर्पोरेशन बैंक में 1.40% की बढ़ोतरी है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2019)