शारदा एनर्जी (Sarda Energy) का मुनाफा हुआ तीन गुना, शेयर 13% से अधिक उछला

साल दर साल आधार पर शारदा एनर्जी (Sarda Energy) का जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा करीब तीन गुना रहा।

2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 18.38 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में कंपनी ने 54.97 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 256.15 करोड़ रुपये से 52.90% बढ़ कर 391.67 करोड़ रुपये रही। साथ ही इसकी प्रति शेयर आय 4.87 रुपये से 214.17% बढ़ कर 15.30 रुपये हो गयी।
कंपनी ने शनिवार को नतीजे घोषित किये थे, इसलिए बीएसई में शारदा एनर्जी का शेयर 379.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले जोरदार तेजी के साथ 429.90 रुपये पर खुला। मजबूत शुरुआत के बाद यह सत्र के बीच 447.65 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में कंपनी का शेयर 50.20 रुपये या 13.24% की मजबूती के साथ 429.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 मई 2018)