वोल्वो इंडिया (Volvo India) : भारत में जल्द पेश होगी वोल्वो वी40 (Volvo V40) कार

वोल्वो इंडिया (Volvo India) अगले वर्ष भारत में अपनी नयी कार उतारने जा रही है। 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कंपनी मार्च 2013 में  देशभर में वोल्वो वी40 (Volvo V40) कार को लांच करेगी। वोल्वो वी40 कार को हाई-टेक फीचर्स के साथ उतारा जायेगा। जिसमें नये फ्रंट ग्रिल, बंपर्स, साइड सिल्स, रियर स्कीड प्लेट लगे हुए हैं। कार को 2.0 लीटर डी3 डीजल इंजन में पेश किया जायेगा। जिसमें छह स्पीड एटी गियरबॉक्स भी लगा हुआ है। 
वोल्वो की इस लग्जरी कार को भारत में मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्लू सीरीज कारों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।
सूत्रों के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत 25 लाख रुपये के आसपास रहने की संभावना है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2012)