लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes Benz India) ने अपनी नयी एसयूवी कार लांच की है।
कंपनी ने जी63 एएमजी (G63 AMG) को भारतीय बाजार में उतारा है। इसे 5.5 लीटर के सुपरचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है।
कंपनी की यह नयी एसयूवी कंफर्ट और सुरक्षा के लिहाज से एकदम सटीक है। शानदार इंटीरियर, बेमिसाल डिजाइनिंग और स्टाइलिंग के साथ कार में एएमजी एग्जॉस्ट सिस्टम लगा है।
मेटालिक पेंट से तैयार इस कार में एएमजी 5-ट्विन स्पोक एलोय पहिए, मल्टी फंक्शन स्टीयिरंग व्हिल, लेदर-ट्रिम्ड डैशबोर्ड, डॉर सेंटर पैनल, स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, ब्रेक एनर्जी रिजनरेशन और एएमजी रेडियेटर ग्रिल के साथ कार पूरी तरह से लैस है।
इस कार की कीमत 1.46 करोड़ रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2013)