ऑडी (Audi) की एस 3 (S3) कार जल्द होगी लांच

लग्जरी कार कंपनी ऑडी (Audi) की नयी स्पोर्ट्स कार लांच के लिए तैयार है। 

ऑडी एस-3 (Audi S-3) कार को जिनेवा ऑटो शो (Geneva Auto Show) में पेश किया गया।

इस लग्जरी कार में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है। 

इस नयी कार के लुक की बात करें, तो इसमें एस सिंगल-फ्रेम ग्रिल, रिवाइज्ड फ्रंट बंपर, नये साइड स्कर्ट्स, एल्यूमिनियम मिरर कैप्स, नये एग्जॉस्ट्स सिस्टम, रूफ स्पॉएलर और एक बेहतरीन रियर बंपर के साथ इसे एक नया लुक दिया गया है।

यह कार 1 अप्रैल 2013 को लांच की जायेगी। भारत में भी इसके जल्द लांच होने की उम्मीद है।

इसकी शुरुआती कीमत के बारे में अभी कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2013)