निसान (Nissan) : टेरैनो (Terrano) कार भारत में उतारी

जापान की कार निर्माता कंपनी निसान मोटर्स (Nissan Motors) ने भारतीय बाजार में अपनी नयी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) पेश की है।   

कंपनी की निसान टेरैनो (Nisaan Terrano) देखने में काफी हद तक कंपनी की डस्टर (Duster) से मिलती-जुलती है। हालाँकि कंपनी ने इसके फ्रंट और बैक लुक में बदलाव करते हुए इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर को एकदम फ्रेश लुक दिया है।

इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन लगा है। इसे बाजार में सात वेरिएंट और 110पीएस डीजल, 85पीएस डीजल और 104पीएस पेट्रोल इन तीन इंजन विकल्पों में मौजूद होगी। 

कंपनी का दावा है कि उनकी इस नयी कार से भारत में बिक्री बढ़ने में पूरी मदद मिलेगी। इसकी शुरुआती कीमत 9.59 लाख रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2013)