पियाजियो (Piaggio) : वेस्पा एस (Vespa S) स्कूटर बाजार में पेश

इटली की ऑटो निर्माता कंपनी पियाजियो (Piaggio) ने भारतीय बाजार में नया स्कूटर उतारा है।

कंपनी ने बाजार में अपना तीसरा स्कूटर वेस्पा एस (Vespa S) पेश किया है। वेस्पा एस में 125 सीसी 3 वॉल्व इंजन लगा है। इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर्स जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिये गये हैं। इसे काले, नारंगी, लाल और सफेद इन चार रंगों में उतारा गया है।

कंपनी का दावा है कि घरेलू बाजार में प्रवेश के बाद पियाजियो अब तक 70,000 वेस्पा स्कूटर बेच चुकी है।

गौरतलब है कि कंपनी भारत में इससे पहले वेस्पा एलएक्स (Vespa LX) और वेस्पा वीएक्स (Vespa VX) स्कूटर भी उतार चुकी है।

वेस्पा एस की शुरुआती कीमत 76,495 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2014)