लेनोवो (Lenovo) के नये लैपटॉप लांच

लेनोवो (Lenovo) ने भारतीय बाजार में दो नये लैपटॉप पेश किये हैं।

लेनोवो आईडियापैड वाई500 (Ideapaad Y500) और आईडियापैड जेड500 (Ideapas Z500) लैपटॉप विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। जिनमें तीसरी पीढ़ी का इंटेल कोर प्रोसेसर लगा है। 
लेनोवो आईडियापैड वाई500 में 15.6 इंच की एलईडी डिसप्ले लगी है। इसमें जेबीएल स्पीकर्स और डॉल्बी होम थिएटर वी4 की भी सुविधा है। इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी के साथ-साथ बैकलिट कीबोर्ड की सुविधा दी गयी है। इसमें 16जीबी की डीडीआर 3 मेमोरी लगी है। इसकी कीमत 64,290 रुपये रखी गयी है। 
आईडियापैड जेड500 में भी 15.6 इंच की बैकलिट स्क्रीन लगी है। 8जीबी की डीडीआर 3 मेमोरी के साथ ब्लूटूथ और वाई-फाई की सुविधा दी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 48,990 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2013)