
नोकिया (Nokia) ने लूमिया (Lumia) श्रेणी में दो नये स्मार्टफोन पेश किये हैं।
कंपनी के नये स्मार्टफोन नोकिया लूमिया 520 (Nokia Lumia 520) और नोकिया लूमिया 720 (Nokia Lumia 720) विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक लूमिया 520 को पाँच रंगों में तैयार किया गया है। इसमें 4 इंच के डिसप्ले के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा, 1 गीगाहर्ट्ज ड्यूलकोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम की सुविधा दी गयी है, जबकि लुमिया 720 में 4.3 इंच का डिसप्ले, 6.7 मेगापिक्सल कैमरा और 1 गीगाहर्ट्ज ड्यूल कोर प्रोसेसर लगा है।
अप्रैल 2013 के दूसरे सप्ताह में यह बाजार में बिक्री के लिए लाया जायेगा।
हालाँकि अभी कंपनी ने इनकी कीमत के बारे में कोई जानकारी मुहैया नहीं करायी है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2013)