सैमसंग (Samsung) का गैलेक्सी एस4 (Galaxy S4) स्मार्टफोन भारत में लांच

सैमसंग (Samsung) ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी (Galaxy) श्रृंखला में अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन उतारा है। 

कंपनी ने गैलेक्सी एस4 (Galaxy S4) स्मार्टफोन को मोशन-डिटेक्शन तकनीक के साथ पेश किया है। इस स्मार्टफोन को पॉलीकार्बोनेट से बनाया गया है, जिसकी वजह से यह बहुत ही हल्का है।
यह गूगल इंक के लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसमें क्वैडकोर चिप भी लगी है। 5 इंच की सुपर एमोल्ड स्क्रीन के साथ इसमें ड्यूल-फेसिंग कैमरा के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
गैलेक्सी एस4 में 8 कोर प्रोसेसर लगा है। इसमें 2जीबी रैम के साथ 16 जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
एस4 स्मार्टफोन में सभी कनेक्टिविटी फीचर्स अपग्रेड किये गये हैं, जिनमें एनएफसी, 4.0 ब्लूटूथ, आईआर ब्लास्टर के साथ वाई-फाई सपोर्ट भी दिया गया है।
स्मार्टफोन में स्मार्ट स्टे, मल्टी विंडो व्यू और एयर गेस्चर्स जैसे कुछ हाईटेक सॉफ्टवेयर फीचर्स दिये गये हैं। 
इस महीने के अंत तक गैलेक्सी एस4 को दुनियाभर के लगभग 50 देशों में लांच किया जायेगा। इसकी शुरुआती कीमत 41,500 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2013)